Funnel seeds chutney
Hello friends,
मेथी दाणे की ये चटणी डायबेटीस के लोंगो के साथ-साथ सभी खा सकते है ।
ये चटणी बनाने कर बाद , डब्बे में भरकर 5-6 बाद खा सकते है। 5-6 बाद चटणी का कडवापण कम हो जाये गा ।
सामग्री
मेथी के दाणे २ चम्मच
राई २ चम्मच
धानिया २ चम्मच
जिरा 4 चम्मच
तेल २ बड़े चम्मच
हिंग १ / ४ चम्मच
लाल मिर्च १ चम्मच
नमक स्वाद से
विधी
१. कढ़ाई में १ चम्मच तेल डाल लें ।
२. तेल गरम होने पर इस में राई डाले । राई तडक ने पर प्लेट में निकालें।
३. कढ़ाई में १ चम्मच तेल डाल ले । अब इस में मेथी के दाणे डाल कर तल लें।
४. अब ये प्लेट में निकाल लें । अब दोनों थंडा होने दे ।
५. थंडा होने के बाद मेथी के दाणे, राई, जिरा, धनिया , हिंग, लाल मिर्च, नमक सभी मिस्कर में पिस लें I
६. चटणी बनकर रेडी है ।
ये जरूर देखे၊ like, comment and share करे၊
मेरे channel को subscribe करे၊
Thank you..
Comments
Post a Comment