Curry leaves namkeen
Hello Friends,
बच्चों को अलग - अलग शेप पंसद होते है और नमकीन तो बच्चों को बहोत अच्छे लगते है ၊ दिवाली के त्योंहार में एसे अच्छे अच्छे नमकीन खाने को मिले तो बच्चों के साथ साथ बड़े भी खुष हो जायेगे ၊
सामग्री
1. मैैदा २ से ३
2. दुध १ कप
3. घी १/२ कप
4. जिरा २ चम्मच
5. कडीपत्ता १ कप
6. नमक स्वाद सें
7. तेल तलने के लिये
8. सोडा १ पिंच
विधी
1. एक कढ़ाई में कड़ीपत्ता के पत्ते लें इसमें १ चम्मच तेल डालकर कड़ीपत्ता के पत्ते तल लें ၊
२. जिरा भी ड्रायरोस्ट करे ၊
३. कड़ीपत्ता और जिरा मिक्सर में पिसकर पावडर बना ले ၊
4. एक बड़ी थाली या कटोरी में घी और दुध लेकर इसमें स्वाद नुसार नमक और सोडा कर लें ၊
5 . इसमें पिसी हुयी कड़ीपत्ते की पावडर डाल कर मिक्स कर ले ၊
6. इस में थोडा थोडा मैदा डालकर सॉफ्ट आटा गुंथ लें ၊
7. 'कपडे से 5 मि ढ़क लें ၊ 5 मि बाद इसमे से १ लोई लेकर एक बड़ी पतली रोटी बेल लें ၊
8. अपने पनसंद शेप में कट कर ले ၊ पेपर पर डाल ले၊
9. कढ़ाई में तेल गरम कर ले ၊
10. मध्यम आच पर नमकीन तले၊
11. जब नमकीन पुरी तरह थंडी हो जाय तब हवा बंद डब्बे में बंद कर रख दें ၊
मेरे channel को subscribe करे၊
Thank you..
Looking tasty good way to use curry leaves 😙👍
ReplyDeleteThank you
Delete